- पूर्व पार्षद के समाजसेवी पुत्र अपने साथियों के साथ खिला रहे भूखों को खाना
- आकाश चौधरी, सचिन शुक्ला, परमजीत, मोहित, रोहित और मोहल्ले की लड़के
(www.arya-tv.com)शारदा नगर वार्ड की पूर्व पार्षद संवारी के पुत्र आकाश चौधरी इस कोरोना संकटकाल में अपने माता—पिता से सीख लेकर जरूरमंदों की सेवा में अपने दोस्तों के साथ मैदान में उतर आये है। आकाश का कहना है कि इस कोरोना संकटकाल में हमारी सरकार तो जरूरमदों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है पर संकटकाल में प्रदेश की जनता का भी कुछ दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की घनी आबादी के नाते तमाम जरूरतमंद लोग अभी सरकार की सुविधाओं से छूटे जा रहे हैं जिसके लिए सरकार ने जनप्रतिनिधियों को चिन्हित कर उनकी सूची प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। ऐसे में हम सभी प्रदेशवासियों का दायित्व है कि हम किसी भी आस पास के ऐसे लोगों की सेवा में न चूके और अपने देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बने। उनका कहना है जब से कोरोना ने उ.प्र. मे दस्तक दी है तब से लेकर आज तक हमारे मुख्यमंत्री जी श्री योगी आज तक दिनरात सिर्फ सेवा में ही लगे हुए है ऐसी स्थिति में हमारा भी अपनी जरूरतमंद जनता के प्रति कुछ दायित्व है। इस सेवा में आकाश के साथ उनके पांच दोस्त सचिन शुक्ला, परमजीत, मोहित, रोहित और मोहल्ले की लड़के इस सेवा में अपना योगदान लगातार 24 तारीख से दे रहे हैं।
फोटो—1
फोटो—2