सरोजनी नगर । सरोजनीनगर इलाक़े के मुंशिखेडा ,ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार को मोहन लाल गंज सांसद कौशल किशोर पूर्व पार्षद सूरज रावत के नेतृत्व में गरीबों को राशन वितरित किया गया ।
मोहनलाल गंज सांसद कौशल किशोर ने मुंशी खेड़ा के ट्रांसपोर्ट नगर में रह रहे गरीबों को जिनके सामने खाने पीने की काफी दिक्कतें हो रही है ।पूरे प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन व सील किए गए क्षेत्रों के चलते लोगो को घर से बाहर न निकालने व सामाजिक दूरी बनाए रखे जाने के चलते ही लोगो के सामने काफी दिक्कतें आ गई है ।इस परेशानी को देखते हुए सांसद कौशल किशोर ने यहां रह रहे गरीबों को राशन वितरण किया ।बावजूद इसके भी यही आटा , चावल ,सब्जी दी गई ।ताकि लोगो के सामने भुखमरी की स्थिति न आए जाय ।
इसी दौरान संसद ने मौके पर मौजूद लोगो से अपील की कि लोग अपने घरों पर ही रहे ।यही नहीं इसके अलावा एक दूसरे से हाथ न मिलाएं और बार बार हाथो को साबुन से धोएं ।साथ ही अपनी नाक ,मुंह आंख में बार बार हाथ न लगाए ।साथ ही आस पास क्षेत्र में सैनिटाइजर का भी छिड़काव करवाया गया ।ताकि किसी भी तरह की कोई भी संक्रामक बीमारी अपना प्रभाव न दिखा सके ।