Lucknow. रामानंद सागर का “रामायण” सीरियल ने छोटे पर्दे पर जितनी टीआरपी हासिल की उतनी किसी ने नहीं की। शो के मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकारों को तो लगभग सभी जानते हैं लेकिन कुछ कलाकार ऐसे हैं जो कुछ वक्त के लिए लाइमलाइट में आए और फिर लोग उन्हें भूल गए।
ऐसे ही कलाकारों में से एक थे सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले श्याम सुंदर। श्याम कालानी ने लॉकडाउन के इस माहौल में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
सुग्रीव यानी शयाम लाल का निधन 6 अप्रैल को पंचकूला के नजदीक कालका में हो गया। उनके घरवालों के मुताबिक, वो लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे।
रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना करते हुए ट्वीट किया है।