संवाददाता रामलखन की रिर्पोट
(www.arya-tv.com)पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) व क्षेत्राधिकारी सीतापुर के पर्यवेक्षण में व मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना इमलिया सुल्तानपुर के निर्देशन में उपनिरीक्षक नवनीत मिश्रा ने मय हमराही आरक्षी हरेंद्र कुमार के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 107/2020 धारा- 153 ए/295 ए/ 505 (2) भादवि में दिनांक 8अप्रैल से वांछित चल रहे 1 अभियुक्त अबरार पुत्र मोहम्मद दीन उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम धोरे मऊ थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर को धोरे मऊ मोड़ कस्बा इमलिया के पास से समय करीब 11:30 बजे दिन में मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 107/2020 धारा-153ए/ 295ए/505(2)भादंवि पंजीकृत है। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
