- प्रदेश से निवास कर रहे अपने राज्य के लोगों को सुविधाएं दिलायें:मुख्यमंत्री
- 11 कमेटियों के अध्यक्षों को समन्यव स्थापित कर प्रतिदिन समीक्षा करें
(www.arya-tv.com)कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों में निवास कर रहे प्रदेशवासियों को सुविधाएं सुलभ कराने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्यों के सम्बन्ध में मुख्य सचिव से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान प्रदेशवासियों को सुविधाएं सुलभ कराने के लिए गठित 11 कमेटियों के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे सौंपे गए कार्यों की अपने स्तर से नियमित समीक्षा करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट आदेश दिये कि जो भी व्यक्ति अपने प्रदेश का हो और कोरोना संकट में किसी दूसरे प्रदेश में फंस गया हो उनकी सभी समस्याओं को दूर करने की पूरी कोशिश करें साथ ही जो अधिकारी नोडल के रूप में बाहरी प्रदेश से समन्वय का काम कर रहे हैं वह सही ढ़ग से उन लोगों को सुविधांए मुहैया कराने का काम करें। श्री योगी की मंशा साफ थी कि अगर कोई अपने प्रदेश का किसान,मजदूर कहीं दूसरे प्रदेश में फंसा हो तो उसकी पूरी मदद किसी भी प्रकार से की जाए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा श्रीमती रेणुका कुमार, पुलिस महानिदेशक हितेश सी0 अवस्थी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल एवं संजय प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।