- सभी राजकीय अस्पतालों एवं मेडिकल काॅलेजों में उपलब्ध वेन्टिलेटर्स का ऑडिट करा लिया जाए: मुख्यमंत्री
(www.arya–tv.com)मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी राजकीय अस्पतालों एवं मेडिकल काॅलेजों में उपलब्ध वेन्टिलेटर्स का ऑडिट करा लिया जाए। सभी वेन्टिलेटर्स को क्रियाशील स्थिति में रखा जाए। पी0पी0ई0 किट, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, आइसोलेशन बेड, क्वारेंटाइन बेड, सेनिटाइजर, एन-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने एक विशेष बिन्दु पर चर्चा करते हुए आदेश दिये कि सभी राजकीय अस्पतालों का एक बार ऑडिट जरूर करा लिया जाए जिससे वहां उपस्थित सभी जरूरी सामानों का पता चल जाए। उन्होंने स्पष्ट आदेश दिये कि सभी अस्पतालों में कोरोना को रोकने के लिए प्रभावी सामान जरूर होना चाहिए।