संवाददाता रामलखन की रिर्पोट
(www.arya-tv.com)अटरिया सीतापुर। थाना अटरिया इलाके के की विभिन्न बैंक शाखाओ में लॉक डाउन के चलते आज भारी भीड़ रही। जिसमें लाक डाउन की धज्जियां उड़ती दिखाई दी आर्यावर्त बैंक शाखा गोधना में अपने अपने खातों से पैसा निकालने के लिये सुबह से ही भीड़ उमड़ गई। पुलिस सुरक्षा के अभाव में यहाँ ग्राहकों ने कई घण्टो तक सामाजिक दूरी बनाये रखने के सारे मानक तोड़ डाले।
बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा मजदूरों के खातों व महिलाओ के जनधन के खातो में पैसा डालने की खबर पाकर आर्या वर्त बैंक शाखा गोधना में खाताधारकों की भीड़ भाड़ रही। बैंकों में धन निकासी कम काफी लोग अपना खाता चेक करवाने आये। पुलिस ने कुछ शाखाओं में भीड़ को नियंत्रित कर सामाजिक दूरियों का पालन कराया। लेकिन आर्यावर्त बैंक शाखा मनवा में खाताधारकों की भीड़ ने रिकार्ड तोड़ दिया। भीड़ के कारण ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड के दो जवानों पर यह भीड़ भारी पड़ गई। इस कारण वह सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन नही करा पाए। हाइवे किनारे स्तिथ बैंक परिसर में घण्टों मेला लगा रहा। पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। जब इस विषय पर बैंक मैनेजर को फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।