- गर्मी को देखते हुए पुलिसकर्मियों को छाते दिये गये
(www.arya-tv.com)लॉकडाउन का कठिन समय है जो जहां था वहीं रह गया है खतरा प्रतिदिन बढ़ ही रहा है। पता नहीं कब होगा कोई नहीं जानता। पर संकट की घड़ी में हमारे पुलिस कर्मी जो हमारी सुरक्षा के लिए दिन—रात एक किये हैं उनके बारे मेें सोचना सभी का कर्तव्य है इसी सोच के साथ हमारे पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने ड्यूटी पे तैनात पुलिसकर्मियों को छाते बाटने के आदेश दिये क्योंकि धूप बहुत है रोड पर दिनभर बिना छाते के खड़े होना बहुुत ही मुश्किल है। इसी दिशा में एडीसीपी सेंट्रल द्वारा पुलिस कर्मियों को छाते वितरित किये गये।