- बलरामपुर अस्पताल में नर्सेज का कार्य बहिष्कार
(www.arya-tv.com)बलरामपुर अस्पताल में नया संकट सामने आ गया है नर्सेस संघ की माने तो अस्पताल प्रशासन द्वारा लगातार कार्य करने वाले स्टाफ और नर्सों का ध्यान नहीं दिया जा रहा है विभिन्न प्रकार की लापरवाही सामने आ रही है। इसी को लेकर संघ द्वारा अस्पताल परिसर में ही धरना दिया गया है और जिन्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाये गये।
संघ का आरोप—
- डायरेक्टर डॉ राजीव लोचन द्वारा की गई बत्तमीजी को लेकर किया कार्य बहिष्कार।
- डॉ राजीव लोचन ने इस्तेमाल किया हुआ ग्लब्ज़ जबरन नर्स की जेब में रखा था।
- डायरेक्टर राजीव लोचन को हटाने की कर रहे माँग।
- वहीं एक अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक कोविड 19 वार्ड में ड्यूटी करने वाले नर्सेस को बिना कोरनटीन किए ही घर भेज देने का आरोप।
- कार्रवाई होने तक हर रोज़ नर्सेज करेंगे दो घंटा कार्य बहिष्कार।