मुथूट ग्रुप ने यूपी में लाॅकडाउन से प्रभावित परिवारों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराये

Business UP
  • मुथूट ग्रुप ने यूपी में लाॅकडाउन से प्रभावित परिवारों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराये

(www.arya-tv.com)अपनी सीएसआर पहल के तहत, भारत के प्रमुख कारोबारी समूह – मुथूट ग्रुप ने उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त प्रयास से प्रदेश के 10 जिलों के लगभग 1000 परिवारों को मुफ्त भोजन, खाद्यान्न व अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराये। राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के चलते प्रभावित उत्तर प्रदेश राज्य में यह खाद्यान्न वितरण किया गया। इस पहल के तहत वाराणसी, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़, चंदौली, मऊ, बलिया और सोनभद्र जिलों में यह पहल चलाई गई।

इन दस जिलों में, मुथूट ग्रुप ने संबंधित जिलों के पुलिस अधिकारियों के संयुक्त सहयोग से वहां के गरीब लोगों, प्रवासी मजदूरों व दिहाड़ी मजदूरों को 5 कि.ग्रा. आटा, 3 कि.ग्रा. चावल, 1 किलो दाल, 500 ग्राम चीनी, 500 मिली. कूकिंग आयल, नमक व मसाले बांटे। इस सीएसआर पहल के बारे में टिप्पणी करते हुए प्रबंध निदेशक जाॅर्ज एलेक्जेंडर मुथूट ने कहा, मुथूट ग्रुप इस तरह के उदार कार्यों को करने में हमेशा से आगे रहा है। इस अभूतपूर्व व मुश्किल भरे समय में, हम सभी को ऐसे अनेकानेक लोगों की सहायता के लिए आगे आकर हर संभव प्रयास करना चाहिए, जिन्हें हमारे प्यार व सहयोग की आवश्यकता है। खाद्यान्नों को एकजगह खरीदा गया और फिर उसे काफी सावधानी से पैक किया गया और इन जिलों में रहने वाले सबसे जरूरतमंद लोगों व प्रभावी परिवारों को 3-5 दिनों तक बांटा गया। खाद्यान्नों की खरीदारी, उनकी पैकेजिंग व वितरण में व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा गया।