अमेरिका को मेडिसिन देने से पहले शुरू हुई राजनीति, राहुल ने किया ट्वीट

# ## International

आर्य टीवी डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड के बयान पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। ट्वीट में राहुल ने लिखा है कि ‘मित्रों’ में प्रतिशोध की भावना? भारत को सभी देशों की सहायता के लिए तैयार रहना चाहिए लेकिन सबसे पहले जान बचाने की सभी दवाइयाँ और उपकरण अपने देश के कोने-कोने तक पहुँचना अनिवार्य है।

आपको बता दें कि अमेरिका में दो दवाइयों की खेप जानी है इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है। ट्रम्प ने भारत से 2 दवाइयां मांगी थी। एक सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह उनका (पीएम मोदी का) निर्णय होगा. वर्षों तक भारत व्यापार के मामले में अमेरिका का फायदा लेता रहा है. मैंने उनसे बातचीत में कहा कि यदि आप हमारी सप्लाई को आने की इजाजत दें तो यह सराहनीय होगा. वह दवाओं के आने की इजाजत नहीं देते तो भी कोई बात नहीं, लेकिन निश्चित रूप से इसके बदले में हम भी कुछ कर सकते हैं. क्या हमें ऐसा नहीं करना चाहिए?’

आपको बता दें कि भारत ने आखिरकार मलेरिया की दवा हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और एक अन्य महत्वपूर्ण दवा पैरासीटामॉल के भी अमेरिका को निर्यात की मंजूरी दे दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर क्लोरोक्वीन के निर्यात को खोलने का अनुरोध किया था।

हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासीटामॉल का अमेरिका को काफी बेसब्री से इंतजार है। हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल मलेरिया के अलावा आर्थराइटिस में भी होता है, जबकि पैरासीटामॉल का इस्तेमाल बुखार और दर्द के इलाज में किया जाता है।