लखनऊ जिलाधिकारी का फीस को लेकर क्या है आदेश जानिए

Lucknow
  • लखनऊ जिलाधिकारी का फीस को क्या है आदेश जानिए

(www.arya-tv.com)लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश कक्षा 12 के स्कूलों तक फीस के संबंध में जारी आदेश से अभिभावकों को थोड़ा खुश कर दिया है। डीएम में अपने आदेश में कहा कि कोरोना संक्रमण काल में स्कूल किसी भी अभिभावक से जबरदस्ती फीस की वसूली के लिए दबाव मत बनाये । अगर कोई स्कूल ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही होगी।