- 5 अप्रैल को 67,322 जरूरतमंदों को भोजन के पैकट उपलब्ध कराये गये—नगर आयुक्त
- 8303 हजार सफाई कर्मचारियों द्वारा शहर की साफ—सफाई,सैनिटाइजेशन,कूड़ा उठान व छिड़काव का कार्य लगातार जारी
- 238 परिवारों को कच्चा सामान उपलब्ध कराया गया जो सीतापुर रोड योजना में स्थित है
- जे.एस.बी. हुंडई द्वारा अन्नदा ग्रेन बैंक में 51,000 की सहायता
- पार्षद रजनीश गुप्ता,राजेश मालवीय द्वारा कच्चा सामान उपलब्ध कराया गया
(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए नगर आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि द्वारा प्रतिदिन भूखों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा। साथ ही शहर में साफ—सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिसमें नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों का द्वारा लगातार सहयोग की भावना से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम हेतु लाॅकडाउन के दौरान शहर में सफाई एवं सैनीटाजेशन का कार्य कराया जा रहा है। इस लाॅकडाउन अवधि में निराश्रितों को भोजन की समस्या को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 10 कम्युनिटी किचेन स्थापित किये गये है। नगर निगम के इन कम्युनिटी किचेन तथा विभिन्न गैर सरकारी संगठनो द्वारा आज 67322 लंच पैकेट सम्पूर्ण शहर में वितरित किए गये है। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त महोदय डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी के साथ अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त डॉ अर्चना द्विवेदी, वित्त एवं लेखा अधिकारी महामिलिंद लाल, जोनल अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, नगर अभियंता मनीष अवस्थी द्वारा सेक्टर-ई सीतापुर रोड योजना बर्मा पेट्रोल पंप के पीछे स्थित मलिन बस्ती में 238 परिवारों को खाद्यान्न (आटा-5 किग्रा, चावल-3 किग्रा, दाल अरहर-1 किग्रा, आलू-2 किग्रा, नमक-1 किग्रा, एक साबुन) के पैकेटों को उपलब्ध कराया गया।
कम्युनिटी किचेन हेतु एच.डी.एफ.सी. बैंक में अन्नदा नाम से खोले गये खाता संख्या 50100339307500 (आई.एफ.एस.सी – एच.डी.एफ.सी.0000078) में सहायता धनराशि प्राप्त की जा रही है जिसमें आज जे.एस.बी. हुंडई द्वारा 51,000 का चेक अन्नदा कोष में जमा कराया गया। इसके अतिरिक्त कम्युनिटी किचेन हेतु उपाध्यक्ष/पार्षद रजनीश गुप्ता जी द्वारा 3 क्विंटल बासमती चावल, पार्षद राजेश मालवीय द्वारा 04 कुंतल चावल, श्रीनाथ ज्वैलर्स के संजय रस्तोगी द्वारा 1 कुंतल आटा, राजीव इंडस्ट्रीज के गौरी शंकर पांडेय द्वारा 1 कुंतल आटा, मुकश शर्मा (हर्ष शुक्ला) द्वारा 150 लीटर तेल व 312 लीटर पानी की बोतल का सहयोग उपलब्ध कराया गया।
अपील की गयी उक्त अन्नदा बैंक खाते एवं अन्नदा ग्रेन खाता में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।
सफाई व सैनीटाइजेशन स्थल की सूची