मुख्यमंत्री योगी ने भी दिये जलाये

# ## Environment Lucknow UP
  • मुख्यमंत्री योगी ने भी दिये जलाये

 

(www.arya-tv.com)हमारे देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे भारत में 9 बजे सभी ​प्रदेशों के सभी जिलों में जनता ने अपने—अपने घरों पर दिये जलाई जो कि यह दिखाती है कि हम सब भारत के नागरिक एक है और संविधान को मानने वाले हैं। प्रधानमंत्री हो तो मोदी जैसा। जिसने हम लोगों को इस गंभीर कोरोना के प्रकोप से बचा कर रखा है हमें भारत के और विदेशों के आकड़ों से कुछ सीख लेने की जरूरत है। लॉक डाउन का पालन करें स्वस्थ रहें।