तब्लीगी जमात के लोगों पर रासुका की कार्यवाही स्वागत योग्य: विरेन्द्र तिवारी

Lucknow

सरोजनी नगर।अपनी परवाह किये बगैर जान को जोख़िम में डालकर देश के नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के संकल्प के साथ दिन रात अपनी सेवाओं में तल्लीन डॉक्टरों, महिला स्वास्थ्य कर्मियों एवं सुरक्षा बलों के साथ कोरोना संक्रमित तब्लीगी जमात के लोगो द्वारा की गई अभद्रता, दुर्व्यवहार पूर्ण आचरण के साथ अश्लील हरकतों को त्वरित संज्ञान में लेते हुए उ०प्र० के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उन सभी पर रासुका लागये जानें के फैसलें का हम सभी प्रदेशवासी स्वागत करते हैं।

उक्त बातें भा.ज.पा. के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं यू.पी.सी.एल.डी.एफ. के चेयरमैन श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लखनऊ में शारदानगर के अपने कैम्प आवास रुचिखण्ड-1 में बने कोरोना आपदा राहत कंट्रोल रूम पर नागरिकों के सहायता एवं राहत सम्बंधित आये फोन कॉल्स को सुनने के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि जमात के नाम पर उ०प्र सहित देश के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना वायरस फ़ैलाने का काम तब्लीगीयों ने ही किया हैं नहीं तो देश और प्रदेश से 14 अप्रैल तक कोरोना का प्रभाव पूर्ण रूप से समाप्त हो जाता।

श्री तिवारी ने कहा कि वैश्विक आपदा की घड़ी में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उ०प्र० सरकार ने गरीबों, बुजुर्गों, जरूरतमंद नागरिकों के लिए 871 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देना का सराहनीय कार्य किया हैं।

भाजपा नेता श्री तिवारी ने अपील करते हुए कहा कि हम सभी को सरकार और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए जहां भी तब्लीगी जमात में शामिल लोग कहीं दिखाई पड़े तो तत्काल उसकी सूचना प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने का एक मात्र उपाय घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करें।

श्री तिवारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अंधकार रूपी कोरोना से मुक्ति पाने और प्रकाश की ओर चलने के लिये कल 5 अप्रैल दिन रविवार को रात्रि 9 बजे, 9 मिनट के लिए अपने-अपने घरों के दरवाज़े पर या बालकनी में दीप, मोमबत्ती, टार्च या मोबाईल की फ़्लैश लाइट जलाने की अपील की सराहना करते हुए सभी लोगो से ऐसा ही करने का आवाहन किया।