मरकज में शामिल 24 विदेशियों को बलरामपुर हॉस्पिटल में रखा गया ## Lucknow UP 2020-04-012020-04-01 Dr. Ajay Shukla लखनऊ। मरकज में शामिल लोगों को यूपी के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये सभी 24 विदेशी संदिग्ध हैं। ये मरकज में शामिल हुए थे। इनमे से ज्यादातर वायरस से ग्रसित हो सकते हैं।