भारत मे 1637 मरीज, 38 की मौत, 133 ठीक हुए

# ## International National

नई दिल्ली। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। तमाम मस्जिदों से विदेशों से आये मौलानाओं को पकड़ा गया है। भारत मे अब तक कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 1637 हो चुकी है। वही 38 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 133 लोग ठीक भी हुए हैं।

आज लॉक  डाउन का 8वां दिन है।

कोरोना हॉट स्पॉट

महाराष्ट्र- 322

दिल्ली 120

केरल 241

पुणे 48

उत्तर प्रदेश

तमिलनाडु 124

आंध्र प्रदेश 83

मरकस के मौलाना साद की तलाश की जा रही है।

मोहाली में 9 साल की बच्ची को भी कोरोना।

यूपी में 79 विदेशी नागरिक पकड़े गए हैं।

सिर्फ लखनऊ में 24 विदेशी नागरिक पकड़े गए।

कोरोना से भारत मे अब तक 133 लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली पुलिस stf की 2 टीमें यूपी भेजेगी।

नोएडा में कोरोना के 24 केस ।

मोहाली में 9 साल की बच्ची को भी हुआ कोरोना।