मंजनू का टीला में स्थित गुरुद्वारा में 400 लोग, हो सकते हैं कई पॉजिटिव

# ## International National

नई दिल्ली। मंजनू का टीला में स्थित गुरुद्वारा में 400 लोग पाए गए हैं। इसमे से कई लोगों के पॉजिटिव होने की आशंका है।

बताया जा रहा है कि ये लोग छुप कर रह रहे थे। डीजीपी लेबल के अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। देश मे लॉक डाउन का 8वां दिन है।