फिल्म संजू में रणवीर के रोल को सलमान के बाद अरशद वारसी ने भी किया नापसंद

Fashion/ Entertainment

Arya Tv Web Desk-lucknow

Reporter-Stuti

संजय दत्त की लाइफ पर बेस्ड फिल्म ‘संजू’ 29 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में जहां रणबीर के रोल की हर तरफ तारीफ हो रही है, वहीं ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में संजय दत्त के को-स्टार रहे अरशद वारसी (सर्किट) ने कहा- रणबीर कपूर ‘संजू’ में शानदार लग रहे हैं। लेकिन इंडस्ट्री में केवल एक ही संजय दत्त है और मुझे नहीं लगता कि कोई दूसरा उनके जैसा हो भी सकता है।

 किसी और की तरह बोलना, किसी और की तरह बनना वो एक अलग बात है। अरशद ने कहा- संजू तो संजू हैं। आप चाहे कुछ भी कर लें उनकी तरह नहीं बन सकते !

 सलमान को भी पसंद नहीं आया था रणबीर का रोल…

अभी कुछ दिनों पहले सलमान खान ने भी ‘संजू’ में रणबीर के रोल पर बात करते हुए कहा था- मुझे रणबीर का संजय दत्त अवतार कुछ खास अच्छा नहीं लगा। सलमान ने कहा है कि फिल्म के बाद वाले हिस्से में संजय दत्त ने अपना किरदार खुद किया होता तो ज्यादा बेहतर होता! संजय दत्त का रोल केवल संजय दत्त ही कर सकते हैं। बॉलीवुड के किसी एक्टर में वो बात नहीं, जो संजय दत्त के किरदार को ऑनस्क्रीन पर्दे पर निभा सके। फिल्म में रणबीर ने संजय दत्त के 20 साल से लेकर 58 साल की उम्र तक के किरदार को निभाया है। आपको बता दें कि फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा, विक्की कौशल, जिम सर्भ, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर भी हैं।