KVS 2020: कोरोना वायरस के चलते लिया बड़ा फैसला, अभी चेक करें…

Education

केंद्रीय विद्यालयों ने हाल ही में परीक्षा का आयोजन किया था, जिसके परिणामों का इंतजार छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी कर रहे हैं। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के कारण स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थान बंद हो रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय विद्यालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय विद्यालयों के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि केंद्रीय विद्यालय की परीक्षा के परिणाम अब ईमेल और व्हाट्सएप पर जारी किए जाएंगे। इससे अलग जेएनयू यानी जवाहर नवोदय विद्यालय ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गर्मी छुट्टी का ऐलान पहले ही कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय विद्यालय संगठन के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चों के परिणाम अभिभावकों को ईमेल और व्हाट्सएप से मिलेंगे। इसके अलावा अगर अभिभावकों को किसी भी तरह की जानकारी लेनी है तो वे विश्वविद्यालय में फोन के माद्यम से बातचीत कर सकते हैं। साथ ही वे स्कूल खुलने के बाद बच्चों की रिपोर्ट ले सकते हैं।
बता दें कि दिल्ली में 31 मार्च तक केंद्रीय विद्यालय बंद रहेंगे। पर ध्यान दें कि परीक्षाएं अपने तय समय पर चलेंगी। उनके समय में किसी भी तरह की फेरबदल नहीं की गई है।