बेंगलुरु में सियासी ड्रामा, दिग्विजय-डीके शिवकुमार हिरासत में लिए गए

# ## National

भोपाल। मध्य प्रदेश का सियासा ड्रामा आज कुछ स्पष्ट हो सकता है। शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा। बीजेपी नेता ने अदालत में गुहार लगाकर कमलनाथ सरकार का बहुमत परीक्षण जल्द करवाने की मांग की है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यपाल लालजी टंडन के बीच चिट्ठियों का आदान-प्रदान जारी हैं ऐसे में MP का ये सियासी ऊंट किस करवट बैठता है इसपर हर किसी की नज़र है।

कमलनाथ ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कहा था कि यह वक्त बहुमत परीक्षण का नहीं है। कोरोना के संकट का हवाला देते हुए उन्होंने अभी इसे न कराने की मांग की थी।

कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के अलावा डीके शिवकुमार समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।

दिग्विजय सिंह के साथ कई अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया है। सभी नेता बेंगलुरु के रिजॉर्ट के पास धरने पर बैठे थे।