आगरा(www.arya-tv.com) ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। कपड़ों से लेकर मोबाइल और दवाओं से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आयटम तक ऑनलाइन ही खरीदे जा रहे हैं। एक छत के नीचे सब कुछ बिकता है वाली सोच युवाओं को काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कि पिछले पांच सालों में ऑनलाइन बिजनेस का बाजार आगरा में कई गुना बढ़ चुका है।
ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद आराम है। घर पर बिस्तर पर लेटकर आराम से वे अपनी पसंद का सामान ढूंढते हैं। ऑर्डर करते हैं और सामान घर आ जाता है। न घर से निकलकर भीड़ में जाने की परेशानी और न ही समय बर्बादी का डर। इन दोनों के अलावा एक जरूरी कारण है डिस्काउंट।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों पर भारी छूट मिलती है। दीपावली, गणतंत्र दिवस आदि पर इन वेबसाइटों पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिलती है। ऑनलाइन शॉपिंग की दीवानी कशिश बताती हैं कि दुकान पर जाकर शॉपिंग करना अब आउटडेटेड है। मैं तो खाली समय मिलते ही कुछ न कुछ मोबाइल पर ही खरीद लेती हूं।