भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को फ्लोर टेस्ट टल सकता है। इसको लेकर बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगर आज फ्लोर टेस्ट नहीं होगा तो बीजेपी कोर्ट जा सकती है।
बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगर कांग्रेस फ्लोर टेस्ट में देरी करेगी तो हम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ इसे टालना चाहते हैं। कमलनाथ अपनी सरकार के लिए ज्यादा से ज्यादा समय चाहते हैं।
आपको बता दें कि सत्र की आज शुरुआत हो चुकी है। सभी विधायक सदन पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत विधायक सदन पहुंचे हैं।
क्या है समीकरण
आपको बता देें कि मध्यप्रदेश में कुल 228 सीटें है लेकिन वर्तमान में 222 सीटे हैं। सरकार बनाने के लिए 112 सीटों की जरूरत होगी। बीजेपी के पास 107 सीटे हैं। बहुमत से 5 सीटे उनके पास कम हैंं कांग्रेस के पास 108 सीटें हैं उसके पास भी 4 सीटें कम हैं। निर्दलीय एसपी और बीएसपी किंगमेकर की भूमिका में हैं।