दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, ओडिशा पहुंचते ही हो गई पॉजिटिव!

# ## Lucknow National

लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के एक के बाद एक केस सामने आ रहे हैं। ओडिशा में भी एक पॉजिटिव केस सामने आया है। इटली से वापस आए एक युवक में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उसे भुवनेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को यह युवक इटली से वापस आया था और उसे नई दिल्ली में कुछ दिनों की निगरानी में रखा गया था। उस वक्त उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले, इसलिए उसे भुवनेश्वनर जाने दिया गया।

युवक ने नई दिल्ली से भुवनेश्वर तक ट्रेन से यात्रा की और 12 मार्च को ओडिशा की राजधानी पहुंचा, लेकिन 13 मार्च को उसे कुछ लक्षण दिखने शुरू हुए, जिसके बाद 14 मार्च को वह चेकअप करवाने पहुंचा और उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।

रिजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर के अनुसार, रविवार की रात को जब उसकी रिपोर्ट सामने आई तो कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण सामने आए। अब राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम हालात पर नज़र बनाए हुए है और राज्य सरकार व्यक्ति के ट्रैवल का पूरा डाटा इकट्ठा कर रही है।

बहन ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप

युवक की बहन ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने उसके भाई की अलग-अलग रिपोर्ट दी जिसकी वजह से गड़बड़ी पैदा हुई। बहन ने आरोप लगाया है कि रात को नौ बजे डॉक्टरों ने कहा कि टेस्ट नेगेटिव आया है, लेकिन रात को 12 बजे कहा कि टेस्ट पॉजिटिव आया है।

आपको बता दें कि भारत में अबतक कोरोना वायरस के 112 केस सामने आए हैं। देश में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 2 मौतें हो गई हैं।