बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करिश्मा कपूर लंबे समय बाद एक बार फिर से अपने अभिनय से लाखों दिलों की जीतती नजर आएंगी हैं। वह वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ से एक बार फिर से अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं। इन दिनों करिश्मा अपनी इस वेब सीरीज का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं। ‘मेंटलहुड’ के प्रमोशन के दौरान करिश्मा कपूर अपने फिल्मी सफर और निजी जिंदगी के बारे में ढेर सारे खुलासे भी कर रही हैं।
करिश्मा कपूर ने इस बार अपने सुपरहिट गाने सेक्सी सेक्सी को लेकर बड़ी बात बोली है। दरअसल साल 1994 में करिश्मा कपूर की फिल्म खुद्दार आई थी। इस फिल्म के एक गाने के बोल ‘सेक्सी सेक्सी मुझे लोग बोलें’ थे, लेकिन इस गाने के ‘सेक्सी’ बोल को लेकर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद फिल्ममेकर्स को इस गाने के बोल बदलकर ‘बेबी बेबी मुझे लोग बोले’ करना पड़ा। 26 साल बाद इस गाने के बोलकर को लेकर करिश्मा कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार करिश्मा कपूर ने कहा, ‘जब मैंने ‘सेक्सी सेक्सी मुझे लोग बोलें’ गाना किया तो काफी विवाद हुआ, लेकिन आज के समय में इस शब्द का काफी इस्तेमाल किया जाता है। आज की अभिनेत्रियां टाईट शॉर्ट्स और बिकिनी पहनती हैं, लेकिन मेरे समय में मैंने काफी ढंग की ड्रेस पहनी हुई थी फिर भी ज्यादातर लोग मुझे बोल रहे थे कि ये कैसा गाना है। मैं उस समय काफी यंग थी और वो डांस परफॉर्मेंस करते हुए मेरे घुटने और कोहनी में चोट भी लग गई थी, मुझे लगा लोग मेरी परफॉर्मेंस की तारीफ करेंगे।’
करिश्मा कपूर ने आगे कहा कि, ‘कुछ लोगों ने मेरी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की, लेकिन कुछ ऐसी भी दर्शक थे जो बोल रहे थे कि ये कैसे शब्द हैं। आखिरीकार इस गाने के शब्दों को बदलना पड़ा, लेकिन ‘सेक्सी सेक्सी’ गाना आज भी हर जगह है। गौरतलब है कि सेक्सी सेक्सी गाने को मशहूर गायक अनु मलिक और अलीशा चिनॉय ने गाया है। फिल्म खुद्दार में करिश्मा कपूर के साथ मशहूर कलाकार गोविंदा मुख्य भूमिका में थे।
बात करें करिश्मा कपूर की तो वह वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ से आठ साल अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं। करिश्मा कपूर ने शादी के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया था । हालांकि शादी के बाद उनकी फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इस वेब सीरीज का निर्देशन एकता कपूर कर रही हैं। इसमें एकता कपूर ने करिश्मा कपूर जैसे उन सितारों को कास्ट किया है जो लाइम लाइट से दूर हो गए थे। इस वेब सीरीज में करिश्मा कपूर के साथ डिनो मोरिया, श्रुति सेठ , संध्या मृदुल और शिल्पा शुक्ला मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
