(www.arya-tv.com)एजुकेशन लोन लेते समय छात्र इस बात का जरूर ध्यान रखें कि किसी कोर्स का चयन सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि उस कोर्स के लिए आपको लोन मिल रहा है। इसके अलावा डिग्री ऐड करने के लिए लोन नहीं लेना चाहिए, क्योंकि सिर्फ डिग्री ऐड करने से भी नौकरी नहीं मिल जाती है। आज के समय में शिक्षा का खर्च बहुत ज्यादा हो गया है। साधारण प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ाने पर हर महीने हजारों रुपये की फीस लगती है। बात अगर हायर एजुकेशन की करें तो यह कोर्स पूरा होने में लाखों रुपये लग जाते हैं। ऐसे में अगर आपने अपने बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए शुरू से प्लानिंग नहीं की तो काफी परेशानी हो सकती है।
फाइनैंशल एक्सपर्ट की सलाह है कि एजुकेशन के लिए प्लानिंग बच्चे के जन्म से ही शुरू हो तो बेहतर है। 18 साल की उम्र में ग्रैजुएशन और 21 साल की उम्र में हायर स्टडीज की पढ़ाई होती है। उस समय तक सेविंग करने से फंड मोटा होगा और अगर हायर स्टडीज के लिए यह कम पड़ता है तो एजुकेशन लोन की सुविधा भी है।
