- 7000 से अधिक महिलाओं लिए प्रेरित किया
(www.arya-tv.com)लखनऊ। महिलाओं को स्वतन्त्र एवं सुरक्षित राइडर बनाने के लिए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने अपने विशेष सड़क सुरक्षा प्रोग्राम के तहत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस साल के अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की विश्वस्तरीय थीम होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने हर उम्र, जाति, धर्म एवं वर्ग से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं को इस प्रोग्राम के साथ जोड़ा और उन्हें मोबिलिटी की आज़ादी के साथ सशक्त बनाया।
सड़क पर ज़्यादा से ज़्यादा दोपहिया वाहन चालकों को स्वतन्त्र एवं सुरक्षित बनाने के प्रयास में होण्डा ने अपने दोहरे दृष्टिकोण के तहत विशेष महिला उन्मुख सड़क सुरक्षा रुैंमित्पकमतैउंतजत्पकमत प्रोग्राम का संचालन किया। इसी के साथ, होण्डा ने 8 शहरों (यमुनानगर, भोपाल, अंगुल, जगदालपुर, मदुराई, पलगढ़ और अलीपुरद्वार) के शैक्षणिक संस्थानों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां 6000 से अधिक युवतियों ने होण्डा के साथ नारीत्व का जश्न मनाया।
इस अवसर पर प्रभु नागराज, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘हर दिन, अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं कार्यबल में शामिल हो रही हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम महिलाओं को मोबिलिटी की आज़ादी का अवसर प्रदान करना चाहते हैं। हमारा प्रोग्राम महिलाओं को स्वतन्त्र एवं सुरक्षित राइडर बनने के लिए सशक्त बनाता है। मैं सभी प्रतिभागियों के प्रति आभारी हूँ जिन्होंने नारीत्व के इस जश्न में हिस्सा लिया।’’
प्रमुख गतिविधियां
महिलाओं के लिए होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने अपने त्रिआयामी दृष्टिकोण के तहत कार्यक्रम का आयोजन कियाः
1.सैद्धान्तिक सत्रः सभी प्रतिभागियों को पहले सैद्धान्तिक सत्र के माध्यम से महत्वपूर्ण विषयों जैसे यातायात के नियम, राइडिंग के टिप्स, सड़क संकेत एवं ज़रूरी सुरक्षा के उपायों के बारे में शिक्षित किया गया, जिसके बाद एक सड़क सुरक्षा क्विज़ का आयोजन किया गया।
2.प्रदर्शनः सैद्धान्तिक ज्ञान को और मजबूत बनाने के लिए होण्डा के प्रशिक्षित सड़क सुरक्षा इन्स्ट्रक्टर्स ने वाहन की जांच, दोपहिया वाहन को किक-स्टार्ट करने, वाहन पर चढ़ने-उतरने के आसान एवं सुरक्षित तरीकेे दर्शाए।
3.व्यवहारिक ज्ञानः अंत में, सभी महिलाओं को सड़क की वास्तविक स्थितियों (जिनका सामना राइडर को सड़क पर करना पड़ता है जैसे यातायात सिगनल, स्पीड ब्रेकर, ब्लाइंड स्पाॅट आदि) में वाहन चलाने के बारे में व्यवहारिक ज्ञान पाने का मौका मिला।
इस अनुभव को यादगार बनाने के लिए, सभी महिलाओं को होण्डा की ओर से विशेष उपहार भी दिए गए।
महिला सशक्तीकरण की दिशा में होण्डा की सीएसआर पहलें
सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार काॅर्पोरेट होने के नाते, होण्डा सक्रियता से लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है और महिलाओं को अपने परिवार एवं समुदायों में बदलाव लाने वाले कारक बनने के लिए सशक्त बनाती है। होण्डा अपनी विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से 11000 से अधिक महिलाओं को सशक्त बना चुकी है जैसे सपनों की उड़ान (जो युवतियों के कमर्शियल पायलट बनने के सपने को साकार करने में मदद करती है), उम्मीद (युद्ध एवं सैन्य कर्मियों कर विधवाओं के जीवन में सुधार लाने की एक पहल) और उन्नति (जो स्थानीय महिलाओं को व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाती है)। इसकेे अलावा, होण्डा ने युवाओं को कौशल प्रदान करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए होण्डा उत्कृष्टता केन्द्र भी स्थापित किए हैं, होण्डा का महिला सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण प्रोग्राम उन्हें सिक्योरिटी गार्ड बनने के लिए प्रासंगिक कौशल एवं ज्ञान प्रदान करता है।