आज सदन में कोरोना पर चर्चा करेंगे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

# ## International National

आर्य टीवी डेस्क। चीन में कोरोना से अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यह वायरस अब 70 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। इसके भारत में 29 मामले सामने आए हैं। इसका खौफ भारत में बढ़ रहा है।

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह लोकसभा और राज्य सभा में इसको लेकर चर्चा करेंगे। कोरोना को लेकर पूरे देश में हलचल है। स्वास्थ्य मंत्री लोकसभा में 12 बजे और राज्यसभा में 2 बजे बात करेंगे।

ग्रेटर नोएडा में एक चीनी नागरिक को लेकर अफवाह फैली थी कि वह कोरोना से पीड़ित है। इसके बाद उसने खुद को एक कमरे में कैद कर लिया था। हालांकि जांच के बाद पता चला कि उसके अंदर कोरोना वायरस नहीं है। आपको बता दें कि चीन में संक्रमित लोगों की तादात बढ़ती जा रही है।