निर्भया के दोषियों से जेल प्रशासन ने पूछा, कब करोगे परिजनों से आखिरी मुलाकात

# ##

नई दिल्ली। निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट जारी होने के बाद आखिरी बार दोषियों को परिजनों से मुलाकात के लिए जेल प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रशासन ने दोषियों से भी पूछा है कि वह आखिरी बार अपने परिजनों से कब मिलना चाहते हैं। साथ ही परिजनों को भी इसके लिए पत्र लिख दिया गया है।

आपको बता देें कि आगामी 3 मार्च को 6 बजे चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी। तिहाड़ जेल से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, सभी चारों दोषियों (मुकेश सिंह, अक्षय कुमार, विनय कुमार शर्मा और पवन कुमार गुप्ता) को अपने परिजनों से अंतिम मुलाकात करने के लिए पत्र लिखा गया है। इसमें से मुकेश और पवन पहले ही अपने परिजनों से एक फरवरी से पहले मुलाकात कर चुके हैं।

जेल प्रशासन ने यूपी के जेल विभाग को जल्लाद को तिहाड़ बुलाने के लिए पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि फांसी की तारीख तीन मार्च से दो दिन पहले उसे तिहाड़ भेजा जाए। जेल अधिकारियों ने दोषियों के परिजनों को भी पत्र लिखकर अंतिम मुलाकात की तारीख बताने को कहा है।