आपके मोबाइल पर आया यह मैसेज उड़ा सकता है आपकी पूरी कमाई

Technology

साइबर चोर हर दिन नए-नए तरीके अपनाते हैं। साइबर ठगों की कोशिश रहती है कि आम आदमी को किस तरह से चूना लगाया ताकि उसे खबर भी ना होगी। कई बार ये ठग आपको ई-मेल करते हैं तो कई बार फोन करके बैंकिंग डीटेल मांगने की कोशिश करते हैं। वहीं अब स्कैमर्स (ऑनलाइन ठग) ने कूरियर डिलीवरी के नाम से लोगों को चूना लगाने का काम शुरू किया है।

ठगी वाले मैसेज में क्या लिखा है?
कूरियर वाले मैसेज कुछ इस तरह आ रहे हैं। “Hi, Mukesh, your FEDEX package with tracking code IC-2972-6791-MN89 is waiting for you to set delivery preferences.” अनुवाद- मुकेश जी, आपका एक फेडेक्स कूरियर आपका इंतजार कर रहा है जिसकी ट्रैकिंग आईडी IC-2972-6791-MN89 है।

लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा महंगा
इस मैसेज के साथ एक लिंक भी मिल रहा है जिसपर क्लिक करते ही आप एक अनजान पहुंच जाते हैं, जहां आपसे आपके बैंक अकाउंट के बारे में निजी जानकारी मांगी जाती है। जानकारी मिलने के बाद हैकर्स आपके बैंक अकाउंट तक आसानी से पहुंच सकते हैं। दरअसल स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए तमाम तरह केे तरीके अपनाते हैं जिनमें पिशिंग अटैक और ई-मेल के जरिए संदिग्ध लिंक भेजना जैसे तरीके शामिल हैं। वहीं अब ये स्कैमर्स ब्रांड का फायदा उठाकर लोगों को चूना लगाना चाहते हैं।
FedEx ने क्या कहा ?
वहीं मामला सामने आने के बाद FedEx ने एक एडवाइजरी जारी करके लोगों को चेतावनी दी है। फेडेक्स ने कहा है कि सामान की डिलीवरी के लिए वह किसी से भी बैंक अकाउंट की जानकारी और ईमेल आईडी नहीं मांगती है। यदि आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो आप abuse@fedex.com पर शिकायत कर सकते हैं।