आगरा।(www.arya-tv.com) अगर आप कुत्ता पाल रहे हैं तो यह शौक अब महंगा पड़ेगा। नगर निगम में रजिस्ट्रेशन करना होगा और एक हजार रुपये सालाना टैक्स देना होगा। इससे निगम प्रशासन को एक करोड़ रुपये की आय की उम्मीद है। नगर निगम के सौ वार्डो की आबादी 14 लाख के आसपास है। नगर निगम की नियमावली के तहत कुत्ता पालने पर टैक्स का प्रावधान है। बुधवार को नगर निगम के सदन में पार्षद (वार्ड 87) रवि शर्मा ने इसका प्रस्ताव रखा। रवि ने बताया कि शहर में दस हजार के करीब पालतू कुत्ते हैं।
हर दिन लोग घरों से बाहर इन्हें घुमाने ले जाते हैं। यह सभी कुत्ते रोड या फिर किसी खाली जगह पर गंदगी करते हैं। जिसकी सफाई निगम के कर्मचारी करते हैं। ऐसे में निगम को कुत्ता पालने वालों से टैक्स लेना चाहिए। सदन में अधिकांश पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। पार्षदों का कहना था कि यह लग्जरी श्रेणी में आता है। ऐसे में टैक्स लेने में कोई बुराई नहीं है। उधर, शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। न ही इनकी नसबंदी को लेकर कोई प्रस्ताव लाया गया।