श्रृद्धा कपूर बनी लोकप्रिय हेलो सुपर स्टार अभियान की अम्बेसडर

Fashion/ Entertainment
  • हेलो ने श्रृद्धा कपूर को बनाया अपने लोकप्रिय हेलो सुपर स्टार अभियान के चैथे संस्करण की अम्बेसडर

(www.arya-tv.com) भारत के अग्रणी रीजनल सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म हेलो ने आज अपने लोकप्रिय इन-ऐप अभियान हेलो सुपरस्टार के चैथे संस्करण का ऐलान किया। 7 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत यूज़र्स को आठ विभिन्न श्रेणियों में अपनी रचनात्मकता दर्शाने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रतिभा को पहचानने के प्रयास में प्लेटफाॅर्म ने देश भर के कई छात्र समुदायों के साथ हाथ मिलाए हैं।

विजेताओं को रोज़ाना आकर्षक पुरस्कार जीतने तथा टिंसेल टाउन की पसंदीदा स्टार श्रृद्धा कपूर के साथ मिलने का मौका मिलेगा, जो हेलो सुपरस्टार 4 की अम्बेसडर भी हैं। पिछले संस्करणों के लिए मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद, इस नए संस्करण में पिछली लोकप्रिय श्रेणियों टैªवल, लाईफस्टाइल, एजुकेशन, काॅमेडी, एंटरटेनमेन्ट, इमोशन्स के अलावा दो नई श्रेणियां- फूड एवं फिटनैस भी पेश की गई हैं, जहां यूज़र हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलायालम, कन्नड, पंजाबी, मराठी, बंगाली और गुजराती सहित 9 विभिन्न भाषाओं में अपनी रचनात्मकता को दर्शा सकते हैं।

हेलो सुपरस्टार भारत के हर प्रतिभाशाली व्यक्ति के लिए एक शानदार अवसर लेकर आए हैं, जिसके द्वारा उन्हें कंटेंट क्रिएशन का अद्भुत मौका मिलेगा। अपने विविध यूज़र -जनरेटेड कंटेंट के लिए विख्यात हेलो सुपरस्टार सबसे लोकप्रिय इन-ऐप अभियानों मंे से एक है। फरवरी 2019 में इसके पहले संस्करण के लाॅन्च के बाद से यह बेहद लोकप्रिय हुआ है। इसके पिछले संस्करण में 75.56 हज़ार यूज़र्स ने हिस्सा लिया, जिन्होंनें पांच श्रेणियों मं अपने रचनात्मक कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।

भारत की जानी-मानी एक्टर श्रृद्धा कपूर ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मुझे हेलो सुपरस्टार के चैथे संस्करण के साथ जुड़ने का मौका मिला है, यह एक ऐसा प्लेटफाॅर्म है जो देश के प्रतिभाशाली यूज़र्स को अपनी प्रतिभा दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। मुझे खुशी है कि मुझे इन क्रिएटर्स से मिलने का मौका मिल रहा है, जो काॅन्टेस्ट के विजेता बनेंगे। इस प्लेटफाॅर्म के माध्यम से हेलो प्रतिभाशाली यूज़र्स को उनकी रचनात्मकता और कौशल दर्शाने का मौका प्रदान करना चाहता है। मुझे विश्वास है कि इस सीज़न प्रतिभा अपने चरम पर पहुंचेगी, मुझे खुशी है कि मुझे इस यात्रा के साथ जुड़ने का मौका मिला है।’’