मैनपुरी।(www.arya-tv.com) नए साल के आगमन पर जश्न मनाने की चाहत हर किसी के दिल में हिलोरें लेने लगी हैं। ऐसे में बाजार भी नए साल पर दिए जाने वाले तोहफों से सज गया है। दुकानों पर दिलकश टेडी बियर के अलावा दूसरे उपहार सजाए गए हैं। सौ रुपये से चार हजार कीमत वाले यह उपहार प्रेमियों का दिल जीतने के लिए खास सजाए गए हैं।
नए साल पर एक-दूसरे को तोहफा देने का सर्वाधिक वरीयता देते हैं। इसके अलावा परिचितों और स्वजनों के अलावा यार-दोस्तों और रिश्तेदारों को भी उपहार भेंट किए जाते हैं। बीते सालों से स्मार्ट मोबाइल का चलन बढ़ने ग्रीटिग कार्ड भेजने और देने की परंपरा पर भले ही ब्रेक लगा हो, पर उपहार देने का रिवाज आज भी जारी है। ऐसे में नए साल पर दिए जाने वाले उपहारों की बिक्री के लिए बाजार में ऐसे उत्पाद सज गए हैं। दुकानदारों को भी नए साल के ऐसे उपहारों की बिक्री की भरपूर उम्मीद दिखने लगी है। यह आए उपहार:
बाजार में उपहार की बिक्री से जुड़ी दुकानों पर टेडी बियर खूब सजाए गए हैं। सौ रुपये में गुलाब टेडी बियर सभी की जेब में आएगा तो साढ़े सात सौ रुपये कीमत वाला छतरी कपल युगलों को लुभाएंगा। इसके अलावा सादा कपल सात सौ, लव यू लिखा तोहफा दुकानों पर साढ़े चार सौ रुपये में मौजूद है। छतरी वाली लड़की 280 में और दिल वाला टेडी बियर 250 में मौजूद है। वहीं, सादा टेडी बियर चार सौ से चार हजार रुपये में भी मौजूद है। शहर के धर्मदास मंडी में उपहार की दुकान संचालित करने वाले अंकित गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा और भी कई उपहार बिक्री को उपलब्ध है।