गाजीपुर।(www.arya-tv.com) नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के तहत शुक्रवार को छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पर बैठक हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इस कानून में किसी की भी नागरिकता छीनने की बात नहीं है, बल्कि नरकीय जीवन जी रहे धामक अल्पसंख्यकों को सम्मान से जीवन जीने के लिए नागरिकता देने का कानून है। कांग्रेस द्वारा कानून का विरोध किए जाने पर जमकर हमला बोला।
कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के धामक अल्पसंख्यकों के नागरिकता के लिए भारत में नागरिकता अधिनियम कानून में संशोधन न करके जो भूल की थी उसके पश्चाताप का अवसर भी उसने सीएए-2019 का विरोध करके खो दिया है। जबकि महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का भी विचार था की ऐसे लोग जो उन देशों में धाíमक आधार पर प्रताड़ना झेल रहे हैं उनको भारत में नागरिकता का आधार मिले।
नए मंडल अध्यक्षों का अभिवादन करते हुए कहा कि दायित्व पाना महत्वपूर्ण नहीं बल्कि पद का निर्वह्न जिम्मेदारी से हो, यह महत्वपूर्ण है। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रत्नाकर जी ने कहा कि विगत पांच वर्षों में हमारी सरकार ने देश की जरुरतों तथा अपेक्षाओं के प्रति लगकर कार्य किया। कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के धामक अल्पसंख्यक को न्याय तथा सुखद जीवन का अधिकार है।
कार्यकर्ताओं का आह्वान किया जनता के बीच जाकर संवाद करिए और कानून के महत्व से जन-जन को परिचित कराइए। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सुनील सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा, विधायक सुनीता सिंह, अलका राय, डा. संगीता बलवंत, सरिता अग्रवाल, जितेंद्र नाथ पांडेय, शशिकांत शर्मा, काíतक गुप्ता आदि रहे।