पीलीभीत।(www.arya-tv.com) एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल सिंह तथा एएसपी रोहित मिश्र, उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स मस्जिदों के पास सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करता रहा। अधिकारियों ने बाद में मुस्लिम मुहल्लों में नागरिकता संशोधन अधिनियम के पत्रक वितरित कर लोगों को अमन व शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग की अपील की।
पिछले शुक्रवार को मुहल्ला ग्यासपुर में भोगापुर चौराहा के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद सीएए को लेकर विरोध जताया गया था। इस मामले में पुलिस ने 28 लोगों को नामजद तथा 115 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आठ लोगों को जेल भेज दिया गया था।
इस बार शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को प्रशासन पहले से ही सजग हो गया। अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने बाद में अधिकारियों के साथ मुहल्ला ग्यासपुर में मुस्लिमों को नागरिकता संशोधन कानून के पत्रक वितरित कर उन्हें कानून के बारे में जानकारी दी। शांति व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।