कानपुर: 25 वर्षीय युवती का गला दबाकर हत्या और दुष्कर्म की आशंका जांच में लगी पुलिस

Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com) नवाबगंज में गंगा बैराज से बिठूर जाने वाले रास्ते पर शुक्रवार की सुबह एक 25 वर्षीय युवती का शव मिला। पुलिस गला दबाकर हत्या और दुष्कर्म की आशंका जता रही है। राहगीरों ने झाडिय़ों के पास शव देखकर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कराई लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। हाथ व पैर पर मेहंदी लगी होने से माना जा रहा है कि या तो उसकी हाल ही में शादी हुई होगी या वह किसी शादी समारोह में शामिल होने आई होगी।

महिला गुलाबी रंग का सलवार सूट पहने हुई थी और हाथों में चूडिय़ां और मांग में हल्का सिंदूर लगा था। फॉरेंसिक टीम की जांच में सामने आया कि महिला के शरीर पर खरोंच व रगड़ के कई निशान थे, मानो उसे सड़क पर कहीं घसीटा गया था। कंधे व चेहरे पर चोट के निशान से मारपीट होने और गर्दन पर निशान से गला घोटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि संभवत: महिला के शव को कहीं दूर से लाकर फेंका गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह पता लगेगी।