ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक को बदमाशों ने मार पीट कर एक लाख लूटे

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) क्षेत्र नेवढिया बयालिस गावं निवाी सुरेन्द्र प्रताप सिंह अपने गावं में पंजाब नेशनल बैंक की हाआ शाखा का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करते है। सुरेन्द्र प्रताप के चचेरे भाई सर्वजीत सिंह क्षेत्र के पियरी गांव में बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को मार पीट कर एक लाख पांच हजार रुपये लूट लिए। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 11 बजे पीएनबी हाटा से एक लाख पांच हजार रुपये निकाल कर ग्राहक सेवा केंद्र वापस लौट रहे थे।

अभी वे पियरी गांव पहुंचे थे कि रास्ते में प्लेटिनम बाइक पर सवार तीन बदमाश पीछे से आये और डंडे से मार कर सर्वजीत सिंह को घायल कर दिया जिससे वे लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गए। बदमाश बड़े आराम से पैसा छीनकर भाग गए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष मांडा प्रिंस दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ किया। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

धूमनगंज इलाके के राजरूपपुर में तीन रोज पहले पुलिस चौकी के पास इलेक्ट्रानिक्स शोरूम में चोरी के बाद झलवा में एक घर में चोरी हो गई। झलवा में रहने वाले फूलचंद्र साहू 23 दिसंबर को भगवतपुर स्थित अपनी ससुराल चले गए थे। रिश्तेदार की बीमारी के कारण वह परिवार सहित वहीं रुक गए। शुक्रवार सुबह उन्हें पड़ोसी ने फोन पर दरवाजा खुला और कमरे में फर्श पर सामान बिखरे होने की सूचना दी।

फूलचंद्र घर लौटे तो कमरे में जाने पर साफ हो गया कि घर में चोरी हो चुकी है। आलमारी, बक्से खुले थे। 20 हजार रुपये नकद के साथ सोने चांदी के गहने भी नदारद थे। चोरों ने करीब दो लाख रुपये की चपत लगा दी थी। उन्होंने राजरूपपुर पुलिस चौकी में चोरी की तहरीर दी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात चोरों ने पुलिस चौकी के निकट इलेक्ट्रानिक्स शोरूम अंबे इंटरप्राइजेज में डुप्लीकेट चाभी से ताला खोलकर 34 एलइडी टीवी और लैपटॉप सहित करीब सात लाख का माल चुराया था।