‘बिग बॉस 13’ में बीते हफ्ते रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर झगड़ा हुआ। वीकेंड का वार में भी सलमान के सामने इस मुद्दे को उठाया गया। जहां सलमान खान के सामने रश्मि सिद्धार्थ की शिकायत करते हुए फूट-फूटकर रोने लगीं। इस दौरान रश्मि ने सिद्धार्थ के कई कमेंट्स पर आपत्ति जताई।
रश्मि और सिद्धार्थ के बीच हाल ही में हुई लड़ाई के दौरान सिद्धार्थ ने रश्मि को कहा- ‘ऐसी लड़की मेरे घर में नहीं है।’ इतना ही नहीं सिद्धार्थ को जब भी मौका मिलता है वह रश्मि को ‘ऐसी लड़की’ बोलकर परेशान करते हैं। वीकेंड का वार में रश्मि ने सवाल भी उठाया कि मैं जानना चाहती हूं कि आखिर ‘ऐसी लड़की’ का क्या मतलब होता है?’
इस बीच रश्मि के सपोर्ट में टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने ट्वीट किया है। नीति टेलर ने रश्मि पर भद्दा कमेंट करने और उनके कैरेक्टर को नेशनल टेलीविजन पर गंदा बोलने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को जमकर लताड़ा है। नीति ने अपने ट्वीट में लिखा- अगर कोई एक इंसान कुछ कहता है तो उसके 100 मतलब निकाले जाते हैं लेकिन अगर दूसरा इंसान कुछ कह दे तो आप उसके 100 मतलब नहीं निकाल सकते हैं। शो में कितना भेदभाव है।
नीति के सपोर्ट में कई यूजर्स ने ट्वीट किया। बता दें रश्मि और सिद्धार्थ ने शो ‘दिल से दिल तक’ में साथ काम किया था। शो में दोनों को छोटी-छोटी बातों पर लड़ते देखा गया। इसके बाद बिग बॉस में भी दोनों बात बात पर लड़ते हैं। दोनों की लड़ाई को सुलझाने के लिए कई बार सलमान को बीच में बोलना पड़ा है।
बता दें ‘बिग बॉस 13’ में ‘वीकेंड का वार’ के बाद आज ‘सोमवार का वार’ प्रसारित होगा। जी हां, सलमान खान आज भी आएंगे। इस दौरान सलमान घरवालों को गुब्बारे का टास्क देंगे। जिसमें एक कंटेस्टेंट को दूसरे कंटेस्टेंट की गलतफहमियों को बताते हुए सिर पर लगे गुब्बारे फोड़ने होंगे।
