नई दिल्ली। जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के छात्र जंतर-मंतर तक मार्च निकालने को लेकर मंडी हाउस पर जमे हुए हैं। मंडी हाउस के पास धारा-144 लागू है वहीं संसद मार्ग बंद कर दिया गया है। आंदोलनकारी मार्च निकालने पर अड़े हुए हैं।
मौके पर पुलिस बलों को तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों के हांथ में संविधान की प्रति और बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर है. इन प्रदर्शनकारियों में दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि एनआरसी और सीएए का विरोध करने वालों ने 24 दिसंबर को राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाने की अपील की है। सीएए के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन का आयोजन हो रहा है।