कोहरा के कारण ट्रेनों का संचलन हुआ प्रभावित, जाने कौन सी ट्रेने थमने लगी

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) कोहरा शुरू होते ही ट्रेनों का संचलन प्रभावित हो गया है। दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर रूट पर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के पहिए थमने लगे हैं। यात्री रेलवे स्टेशनों पर सर्द हवाओं के बीच ट्रेनों के इंतजार में ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं। यात्रा के दौरान बुजुर्ग, महिला और बच्चों की परेशानी बढ़ गई है।

रविवार से प्रमुख ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई। 12554 वैशाली एक्सप्रेस 3.15 घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। यात्री ठिठुरे हुए कदमों से गोरखपुर स्टेशन पर उतरे। बिहार की तरफ जाने वाले यात्री घंटों से ट्रेन के इंतजार में प्रतीक्षारत थे। गोरखपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर से बांद्रा को जाने वाली 19040 अवध एक्सप्रेस भी लगभग तीन घंटे की देरी से रवाना हुई। ट्रेन के इंतजार में यात्री प्लेटफार्म नंबर नौ पर दुबके पड़े रहे।

सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एहतियातन ट्रेनों में फाग सेफ डिवाइस लगानी शुरू कर दी है। जानकारों के अनुसार कोहरे में अब ट्रेनें नियंत्रित कर चलाई जाएंगी, जिससे विलंबित होंगी।