वाराणसी।(www.arya-tv.com) जिला मुख्यालय पर सोमवार को उस समय प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया जब एसएसपी आफिस के पास एक ही परिवार के पति पत्नी और बेटी ने पहुंचकर जहर खा लिया। तीनों की हालत गंभीर होने के बाद प्रशासन ने सक्रियता के साथ एंबुलेंस को बुलाकर तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। एंबुलेंस से तीनों के अस्पताल पहुंचते ही इलाज शुरू कर दिया गया जहां पर सभी की हालत गंभीर होने पर बीएचयू के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत दोपहर बाद स्थिर बनी हुई है।
जहर खाने वाला परिवार के विषय में बताया गया कि उनको बरगला कर फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर रैकेट चलाने वाले टीटी ने मुंबई भेज दिया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस धारा में कमी कर आरोपितों को बचाने की कोशिश कर रही है। परिजनों ने हर जगह न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके कारण थक हार कर निराश होने के बाद प्रशासन के समक्ष जहर खाकर जान देने की कोशिश की है।
परिवार के तीनों लोगों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। वहीं डाक्टरों ने तीनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए बीएचयू रिफर कर दिया है। पुलिस के अनुसार बताया गया कि आरोपित टीसी ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर होने के कारण 20 दिसम्बर को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि एसएसपी आवास के पास तीन लोगों द्वारा जहर खाने की जानकारी के बाद प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मचा रहा।