बदला यूपी बोर्ड की 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा के पैटर्न, दो भाग में होगी परीक्षा

Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) यूपी बोर्ड की 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा के प्रैक्टिकल का पैटर्न अब बदल गया है। इसके तहत फिजिक्स में 15 की जगह छोटे-छोटे 20 प्रयोग होंगे। पहले यह प्रैक्टिकल लंबे और ऊबाऊ होते थे, जिन्हें अब सरल कर दिया गया है। फिजिक्स को दो खंडों में बांटा गया है। वहीं, रसायन विज्ञान में एक क्षारीय मूलक की ही पहचान करनी होगी। इसके अलावा जीव विज्ञान में जनन और आनुवांशिकी पर आधारित प्रयोग को शामिल किया गया है।

मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि अब प्रयोगात्मक परीक्षा को पहले से काफी सरल कर दिया गया है। फिजिक्स में धारामापी और जेनर डायोड का प्रायोगिक ज्ञान भी शामिल किया गया है। वहीं, बायोलॉजी में डीएनए टेस्ट के साथ ही जड़, तना, और पुष्पीय पौधों के अलावा पराग अनुकरण भी रहेगा। रसायन विज्ञान में अनुमापन वाले डबल ट्राइटेशन को अब सिंगल कर दिया गया है। मानक विलयन तैयार कर माध्यमिक विलयन के रूप में प्रयोग किए जाने वाले पोटेशियम पैरामैगनेट के रूप में माध्यमिक विलयन की सांद्रता ही ज्ञात करके बतानी होगी।