बदलते मौसम में इन घरेलू नुस्खों से पाएं साइनस की समस्या से आराम

Health /Sanitation

मौसम में बदलाव जारी है और दिन पर दिन सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लेकिन इस बदलाव का इंसान के शरीर पर बहुत प्रभाव पड़ता है और बीमारी के चपेट में आ जाता है। बदलते मौसम में अक्सर लोग सर्दी-जुकाम के शिकार हो जाते हैं। ऐसे मौसम में साइनस की समस्या भी बढ़ जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं जो इस समस्या से राहत दिलाएंगे।

साइनस के लक्षण
संक्रमण, एलर्जी और केमिकल इर्रिटेशन की वजह से साइनस हो सकता है

चेहरे पर नरमी
साइनस के कारण कान और दातों में दर्द

बुखार
नाक से सांस लेने में तकलीफ
गले में खराश
चेहरे पर सूजन

स्टीम लें
साइनस की समस्या में अक्सर नाक से पानी आते रहता है। ऐसे में स्टीम लेना बेहद फायदेमंद होता है। एक बर्तन में गर्म पानी लें और तौलिए का इस्तेमाल करते हुए मुंह ढंक लें। गर्म पानी का भाप जैसे-जैसे नाक में जाएगा आपकी नाक पूरी तरह से खुल जाएगी। स्टीम लेने से आपको आराम मिलेगा।

गर्म पेय पदार्थ
साइनस की दिक्कत है तो गर्म पेय का सेवन करें। गर्म पेय पीने से बंद नाक खुल जाती है। ध्यान रहे कि साइनस की समस्या में गलती से भी अल्कोहल न लें।

चेहरे पर गर्म तौलिया रखें
साइनस में अक्सर नाक बंद हो जाती है जिसकी वजह से सिर भारी सा रहता है। ऐसे में गर्म पानी में तौलिया भिगोकर उससे अपना चेहरा ढंक लें। आपको आराम मिलेगा।

पर्याप्त आराम
साइनस की समस्या से जल्दी आराम पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए। लगातार बैठे हुए ज्यादा देर तक काम करने से साइनस की समस्या और बढ़ सकती है।