(www.arya-tv.com) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के किराड़ी इलाक़े में कपड़े के एक गोदाम में भारी आग लगने से 9 लोगों की मौत और 10 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं।
ये घटना लगभग रात के 12 बजे की है।
भारत की एजेंसीयों में से एक समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली फ़ायर सर्विस ने 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है। तीन फ्लोर वाली इस इमारत में गोदाम ग्राउंड फ्लोर पर था।
इस इमारत में आग लगने के बाद बचने के लिए कोई उपकरण नहीं था। सभी घायलों को पास के अस्पताल संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हाल ही में उत्तरी दिल्ली की एक फ़ैक्टरी में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई थी। रानी झांसी रोड के अनाज मंडी स्थित इस फैक्ट्री में आग तब लगी थी जब सारे मजदूर सो रहें थे।