बोरिंग होने के बावजूद फिल्म दबंग 3 की ताबड़तोड़ कमाई जारी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सलमान खान की फिल्म दबंग 3 सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को दर्शकों की ओर से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कोई फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है तो वहीं कुछ लोग फिल्म को बोरिंग बता रहे हैं।

अब खबर है कि मेकर्स ने कुछ सीन हटाकर फिल्म को 9 मिनट 40 सेकेंड छोटा कर दिया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि दूसरे दिन दबंग 3 के टोटल रन टाइम को 9 मिनट 40 सेकेंड कम कर दिया गया है।

दरअसल ऐसी बात सामने आई है कि फिल्म की समय सीमा दो घंटे से ज्यादा होने की वजह से आलोचना का शिकार होना इस कटौती की वजह है।

दबंग फिल्म के गाने और कुछ सीन पर कैंची चलाई गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म में कई सारे गाने होने को लेकर भी आलोचना की जा रही है, क्योंकि गानों से फिल्म की कहानी में खलल पैदा हो रही है। सीन काटने के बाद थियेटर्स को नए वर्जन से फिल्म दिखाने के लिए कहा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के फर्स्ट पार्ट से ही ये सीन काटे गए हैं। ‘आवारा’ गाना, जिसमें सलमान खान और सईं मांजरेकर हैं, उसे काटा गया है। वहीं उन दोनों का गाना, ‘नैना लड़े’ को भी थोड़ा छोटा किया गया है।

बता दें कि फिल्म दबंग 3 में सलमान खान एक बार फिर चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्हा उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इसके साथ ही फिल्म इस बार फ्लैशबैक में जाती है, जहां पर होती है महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर की एंट्री। सलमान फिल्म में सई के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

सलमान खान ,किच्चा सुदीप और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘दबंग 3’ ने तीसरे दिन 29 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। पहले दिन ‘दबंग 3 ने बंपर ओपनिंग ली थी।

तरण आदर्श के मुताबिक, ‘दबंग 3’ ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 22 से 24 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।

वहीं सलमान खान की फिल्म ने इन तीन दिनों में 73 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, अब देखना होगा कि फिल्म आने वाले समय में कौन से नए कीर्तिमान स्थापित करती है।