अगर इस सीजन आप दुल्हन बनने वाली हैं तो आपके पास बहुत सारे काम होंगे। शॉपिंग से लेकर अगर जॉब करती हैं तो भागदौड़ करनी पड़ती होगी लेकिन इन सब के बीच दुल्हन वाला निखार आपको नहीं मिल पाता। ऐसे में घबराएं नहीं क्योंकि आज हम आपको वो टिप्स बताने जा रहे हैं जो होने वाली दुल्हनों के बेहद काम आएंगे।
होने वाली दुल्हन के दिन की शुरुआत एक ग्लास पानी के साथ होनी चाहिए। अगर आपको प्लेन पानी पीने से दिक्कत है तो आप अदरक, नींबू, शहद गर्म पानी में मिलाकर ले सकती हैं। ग्रीन टी पीना भी बेहदर विकल्प है।
नाश्ते में हेल्दी लेकिन लो फैट डायट लें। जैसे पोहा, उपमा, ओट्स, सब्जियां या स्प्राउट्स।
नाश्ता लेने के 2 से 3 घंटे के बीच आप कुछ मौसमी फल या फ्रूट चाट का सेवन करें। इससे आपके शरीर में ऊर्जा और निखार दोनों बरकरार रहेगा।
लंच में एक बाजरा रोटी, आधा कप ब्राउन राइस, हरी सब्जियां और दाल का सेवन करें।
लंच के 2 से 3 घंटे बाद आप नारियल पानी और थोड़े मेवे का सेवन करें। इसमें आप काजू-बादाम-किशमिश और अखरोठ जरूर शामिल करें। आप चाहें तो जूस या शेक भी ले सकती हैं।
शाम के वक्त आपको रोस्टेड मखाना, चना दाल, भीगे चने, बिना सेव की भेल, बिना मलाई का दूध लेना चाहिए।
रात के खाने में आपको सब्जी, खिचड़ी, दाल का चिल्ला या उबली हुई सब्जियां खानी चाहिए।सैलेड भी ले सकती हैं।
फायदे
इस तरह अपनी डायट चार्ट फॉलो करनेपर आपको त्वचा में खुद निखार दिखेगा। साथ ही आपके अंदर पर्याप्त एनर्जी बनी रहेगी। ताकि आप शादी की तैयारियां भी कर सकें। हेल्दी डाइट अधिक फैट जमा नहीं होने देगी और सुबह कुछ देर एक्सर्साइज आपको बेहतर फिगर देगी।
