पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्वामी यशवीर महाराज ने जन्माष्टमी को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है. योग साधना आश्रम, बघरा के महंत स्वामी यशवीर जी ने 16 अगस्त को होने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सभी सनातनियों से अपील की है कि वे पूजा-पाठ का सामान, मावा और मिठाई केवल सनातन धर्म को मानने वालों की दुकानों से खरीदें.
उन्होंने दावा किया कि ‘थूक-मूत्र जिहादी गैंग’ की दुकानों से खरीदारी करने से धर्म और भक्ति खंडित हो सकती है, क्योंकि इन दुकानों के लोग सनातनी पवित्रता का सम्मान नहीं करते.
क्या कहा यशवीर महाराज ?
स्वामी यशवीर महाराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है. इस दिन सनातनियों को पूजा सामग्री, मिठाई या मावा खरीदते समय सावधानी बरतनी चाहिए. जिहादी गैंग की दुकानों से खरीदारी करने से आपकी भक्ति बाधित हो सकती है, क्योंकि उनकी शिक्षा के अनुसार वे आपके धर्म को तोड़ने का प्रयास कर सकते हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि सनातन धर्म को मानने वाले दुकानदारों से ही सामान खरीदना चाहिए ताकि पवित्रता बनी रहे और धर्म भ्रष्ट न हो. यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्वामी यशवीर का पिछला रिकॉर्ड
बता दें कि स्वामी यशवीर महाराज पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान भी उन्होंने नेम प्लेट और पहचान अभियान चलाया था, जो काफी चर्चित रहा. इसके बाद रक्षाबंधन से पहले भी उन्होंने सनातन महिलाओं से जिहादी गैंग की दुकानों से राखी और मिठाई न खरीदने की अपील की थी. अब जन्माष्टमी से पहले उनकी यह नई अपील सनातन समुदाय के बीच चर्चा का विषय बन गई है. योग साधना आश्रम से जुड़े होने के नाते वे धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रहते हैं.
स्वामी यशवीर के बयान पर अभी स्थानीय पुलिस और प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन कुछ लोगों ने इस बयान को समाज में नफरत बढ़ाने वाला बताया है और टिपण्णी की है कि ऐसे लोग समाज को बांटना चाहते हैं. समाज में सभी लोग मिलकुलकर रहना चाहते हैं.