Bigg Boss 13: एक दूसरे को दुश्मन समझने वाले मधुरिमा और विशाल ने यूं किया KISS

Fashion/ Entertainment

बिग बॉस के घर में हर एक दिन कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते बदल जाते हैं. एक पल में ही दोस्त, दुश्मन बन जाते हैं और दुश्मन, दोस्त बन जाते हैं. एक बार फिर बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. ब्रेकअप के बाद एक दूसरे को दुश्मन समझने वाले विशाल और मधुरिमा के बीच अब दूरियां मिटती हुई नजर आ रही हैं.
बिग बॉस के नए प्रोमो में विशाल और मधुरिमा के बीच रोमांस की शुरुआत होती देखकर उनके फैन्स काफी उत्सहित हैं. प्रोमों में आप देख सकते हैं कि मधुरिमा विशाल को उठाने उनके बेड पर जाती हैं और उनके बालों से खेलते हुए उनको बेहद प्यार से किस करती हैं.
हमेशा एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते विशाल और मधुरिमा को रोमांस करता देखकर फैन्स काफी खुश हैं. प्रोमों देखकर ये कहा जा सकता है कि बिग बॉस के घर में ये दो टूटे हुए दिल एक बार फिर जुड़ सकते हैं.

 

वहीं, सोमवार के एपिसोड में टास्क के दौरान विशाल से लड़ाई करने के बाद मधुरिमा विशाल को सॉरी भी बोलती हैं. विशाल मधुरिमा से कहते हैं- मैं कभी भी आपसे लड़ाई नहीं करना चाहता हूं. मधुरिमा भी उनकी बात पर सहमति जताती हैं.

विशाल मधुरिमा से आगे कहते हैं- मैं तुमसे प्यार करता था और मैं तुम्हें प्यार करना चाहता हूं. इसके बाद मधुरिमा विशाल से माफी मांगती हैं और उनसे दोस्त बनकर रहने के लिए कहती हैं.
मधुरिमा आगे विशाल से कहती हैं- जहां जहां जाओगे पीछे-पीछे आउंगी. इसपर विशाल मजाकिया अंदाज में कहते हैं आपको तो बस विशाल ही दिखता है, पागल हो मेरे पीछे. इसके बाद विशाल प्यार से मधुरिमा के माथे पर किस करते हैं. फैन्स के लिए ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या बिग बॉस के घर में एक्स कपल मधुरिमा और विशाल फिर से कपल बनेंगे या नहीं.