आंध प्रदेश के कृष्णा जिले में सोमवार को सरकारी केंद्र पर प्याज लेने के लिए लाइन में खड़े एक 55 वर्षीय व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संबैया नामक शख्स जिले के गुडीवाडा इलाके में राज्य सरकार के द्वारा कम दाम पर बेचे जा रहे प्याज को खरीदने के लिए पंक्ति में खड़े थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। सूत्रों के अनुसार संबैया को फौरन अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
विपक्षी तेलुगू देशम परिषद (तेदेपा) ने इस मसले को सदन में उठाना चाहा लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली। बाद में तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रेस से कहा कि आखिरकार सरकार इस घटना पर बयान देने से क्यों बच रही है। गौरतलब है कि यहां प्याज का बाजार भाव 110-160 रुपये किलो है। यहां राज्य सरकार 25 रुपये किलोग्राम के हिसाब से लोगों को प्याज बेच रही है।
सरकारी स्टोर से 20 किलो प्याज की लूट
पश्चिम बंगाल के बीरभूमि जिले में सोमवार को कथित तौर पर 20 किलो प्याज लूट लिया गया। एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक घटना जिले के बोलपुर बस स्टैंड पर सुफल बांग्ला स्टोर पर हुई, जहां प्याज रियायती कीमत पर बेचा जा रहा था।
दुकानदार ने आरोप लगाया कि सुबह जैसे ही प्याज की बिक्री शुरू हुई, स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग गई। इसी दौरान यह घटना हुई। वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्याज की कोई लूट नहीं हुई है, दुकानदान प्याज अपने पास जमा कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
बता दें कि राज्य सरकार ने फेयर प्राइस शॉप और सुफल बांग्ला स्टोर्स के माध्यम से 59 रुपये प्रतिकिलो से प्याज बेचना शुरू किया है। इसके तहत हर परिवार को अपना राशन कार्ड दिखाने पर अधिकतम एक किलो प्याज बेचा जा रहा है। राज्य में प्याज की थोक कीमत 164 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।