मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाद हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। लोग खतरों से खेलकर रास्ता पार करने को मजबूर हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग कमर तक पानी में डूबे हुए एक शराब के ठेके से लौटते दिख रहे हैं। पानी में डूबकर रास्ता पार करने का कोई दुख उन्हें नहीं है, क्योंकि उनके हाथ में शराब की बोतलें आ चुकी हैं। उनका मानना है कि “शराब के लिए इतना तो कर ही सकते हैं।” इन लोगों ने अभी तक शराब के ठेके तक जाने के लिए बेहतर रास्ते की मांग कभी नहीं उठाई। यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
